कांकेर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक टूरिस्ट बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। गुरुवार रात NH-30 पर तारसगांव कटिंग लखनपुरी के पास बस की स्कॉर्पियो से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बस के बीच सीधी टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 7 लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय प्रशासन ने किया मुआयना
कांकेर जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह?
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार हादसे का कारण हो सकती है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस सड़क हादसे ने एक बार फिर NH-30 पर बढ़ते हादसों और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
