छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। इन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान उनके पास से AK 47 और SLR जैसे घातक ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।
इस अभियान के दौरान, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान हेड कांस्टेबल सन्नू कारम शहीद हो गए। शनिवार देर रात को यह मुठभेड़ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई थी। अधिकारीयों के अनुसार, 3 जनवरी को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, और कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीमों ने इस अभियान को अंजाम दिया था।