छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नए साल के पहले दिन बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाई गईं 10 बारूदी सुरंगों को खोजकर नष्ट कर दिया। पुलिस ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अलग-अलग स्थानों से ये बारूदी सुरंग बरामद की गई हैं।
बासागुड़ा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बासागुड़ा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने आठ बारूदी सुरंगें बरामद कीं। इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।
गश्ती दल को तिमापुर दुर्गा मंदिर के पास पगडंडी में संदिग्ध गतिविधियों का पता चला, जहां से आठ बारूदी सुरंगें मिलीं। सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए इन सभी सुरंगों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
अन्य स्थानों पर भी सफलता
अधिकारियों ने यह भी बताया कि जिले के अन्य हिस्सों में भी दो और बारूदी सुरंगें बरामद की गईं। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
सुरक्षाबलों ने इस अभियान के जरिए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है।