दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम, दुर्ग द्वारा हाल ही में बनाए गए राशन कार्डों में हुई त्रुटियों के सुधार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए निगम कार्यालय में काउंटर की भी व्यवस्था की गई है। राशन की त्रुटि सुधार के लिए कार्ड धारक को आधार कार्ड की प्रति जमा करना होगा। नगर निगम के उतई रोड स्थित मुख्य कार्यालय के काउंटर नं 2 में सुधार के लिए कार्ड जमा किए जाने की व्यवस्था आज गुरुवार से प्रारंभ कर दी गई हैं।