छात्रों द्वारा जमा की गई फीस में हेराफेरी करने के आरोपी स्कूल मैनेजर को पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्त में लिया गया है। मैनेजर पर लगभग 19 लाख रु. की राशि का गबन किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420, 467, 468 471 के तहत कार्रवाई की है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला भिलाई सेक्टर-6 के गुरुनानक स्कूल से संबंधित है। इस इंग्लिश मिडियम स्कूल के मैनेजर मनीष साहू पर यह आरोप लगाया गया है। आरोप है कि स्कूल मैनेजर ने प्रबंधन की आंख में धूल झौंककर छात्रों द्वारा जमा की गई फीस की रकम में से लगभग 19 लाक रु. की हेराफेरी की है। यङ हेराफेरी वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-2019 के सत्र में किए जाने की शिकायत स्कील चैयरमेन सरदार तारा सिंह द्वारा पुलिस में की गई थी। फीस की रकम में हेराफेरी किए जाने का खुलासा होने पर पुलिस ने इस मामले में पूर्व में सीए अमित राय को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि आरोपी मनीष साहू फरार तल रहा था। उतई निवासी आरोपी मनीश्ष को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।