छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 81 लोग घायल हो गए। हादसा दर्भा थाना क्षेत्र के चंदामेटा गांव के पास हुआ, जब 45 यात्रियों को लेकर जा रहा एक मिनी मालवाहक वाहन पलट गया।
घटना का विवरण
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश्वर नाग के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब मिनी ट्रक नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर दिलीप कश्यप ने जानकारी दी,
“हमें दुर्घटना की सूचना शाम 4:30 बजे मिली। अब तक 30 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया। कुल 81 लोग घायल हुए हैं।” पुलिस और राहत दल द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।