दुर्ग: सेवा सहकारी समिति केंद्र से 80 बोरियां धान की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग/धमधा: दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में स्थित एक सेवा सहकारी समिति केंद्र से 80 बोरियां धान चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की गई धान की कुल कीमत 73,600 रुपए बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

मामला:

ग्राम घोठा धान खरीदी केंद्र के सहायक प्रबंधक राजू पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 दिसंबर को धान के बोरों की गिनती के बाद उन्होंने मंडी परिसर को चौकीदारों को सौंपकर अन्य काम से दूसरी सोसायटी गए थे। 16 दिसंबर को जब केंद्र पर निरीक्षण किया गया तो दो-तीन लाइन बोरियां गायब थीं। गिनती के बाद पता चला कि 80 बोरी धान चोरी हो चुकी है।

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस ने जांच के दौरान पता लगाया कि आरोपी मोटरसाइकिल का उपयोग कर धान के बोरों को चोरी कर एक व्यापारी को बेचते थे। ग्रामीणों ने दो आरोपियों, करण पारधी और रघु पारधी, को चोरी करते हुए पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इन आरोपियों की पिटाई की घटना की भी जानकारी ली। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चोरी की गई धान बरामद की गई है।

गिरोह की गतिविधियां:

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे अपने साथियों प्रकाश पारधी, चंदन पारधी, गोविंद पारधी और नंदू पारधी के साथ मिलकर धमधा और आसपास के धान खरीदी केंद्रों से चोरी करते थे। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।