एमआईसी की पहली बैठक 16 को, पीएम आवास के डिफॉल्टरों की बेदखली के साथ होगा 4 एजेंडे पर विचार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग की एक दिन पुरानी महापौर परामर्शदात्री समिति (एमआईसी) की पहली बैठक का आयोजन 16 जनवरी को किया जाएगा।  बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्राप्त उन हितग्राहियों पर विचार किया जाएगा, जिनके द्वारा आवास के लिए निर्धारित किश्तों की अदायगी नहीं की जा रही है। इन हितग्राहियों को बेदखल कर आवासों को अन्य हितग्राहियों को आवंटित किए जाने पर निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा शिवनाथ मुक्तिधाम के उन्नयन पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में सफाई को बेहतर बनाने 66 नग ट्राईसिकल खरीदने, सफाई सुपरवाइजर के वेतन 200 रुपये की वृद्धि पर विचार किया जाएगा।
इसके अलावा महापौर धीरज बाकलीवाल 17 जनवरी को सुबह 11 बजे विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक डाटा सेंटर में होगी और महापौर बैठक में राजस्व विभाग और जलकार्य विभाग की समीक्षा करेंगे। बैठक में कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन भी मौजूद रहेंगे। कमिश्नर ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारियों के साथ उपस्थित रहने कहा है।