भोपाल के मेंडोरी गांव के जंगल में लावारिस खड़ी एक इनोवा कार से आयकर विभाग ने गुरुवार रात बड़ी बरामदगी की। कार से 42 करोड़ रुपये कीमत का 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। आयकर विभाग की टीम को इस खुफिया जानकारी के आधार पर यह सफलता मिली।
आयकर विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से भोपाल में बिल्डरों और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गुरुवार रात लगभग 1:30 बजे मेंडोरी के जंगल में लावारिस खड़ी इनोवा क्रिस्टा कार से यह माल जब्त किया गया। कार को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, इनोवा कार ग्वालियर निवासी चेतन गौर की है। चेतन का नाम लोकायुक्त की कार्रवाई में सामने आए आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, चेतन ने सोने और नकदी के बारे में अनभिज्ञता जताई है। अभी तक इस माल पर किसी ने दावा नहीं किया है।
पूर्व आरक्षक और बिल्डरों से जुड़ सकता है कनेक्शन
शक है कि यह सोना और नकदी आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए जंगल में कार में छिपा कर रखे गए थे। मामले में पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा और एक बिल्डर राजेश शर्मा के नाम सामने आ रहे हैं। पुलिस और आयकर विभाग इस मामले की संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं।
गुरुवार को लोकायुक्त ने भी पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी। आशंका जताई जा रही है कि इनोवा कार में मिला सोना और नकदी इसी कार्रवाई से संबंधित हो सकते हैं। जांच एजेंसियां इस दिशा में भी काम कर रही हैं।