फब्तियां कसने से मना किया तो कर दी दुकानदार की पिटाई, जुर्म दर्ज

दुकान के सामने खड़े होकर युवतियों पर फब्तियां खरसने से माना करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। मनाही से नाराज युवक ने दुकानदार की न सिर्फ उसकी पिटाई कर दी वरन पत्थर से वार कर उसके चेहरे को भी जख्मी कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरापी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। तितुरडीह स्थित किराना स्टोर के सामने खड़ा होकर वहीं कीनिवासी युवक प्रेम विभोर उर्फ ठोप्पो (19 वर्ष) आने जाने वाली लडकियों के उपर फब्तियां खस रहाथा। जिसका विरोध दुकान संचालक नारायण नाग (52 वर्ष) द्वारा किया गया और इस प्रकार की हरकत किए जाने से माना किया। जिससे नाराज युवक ने दुकान से ली सिगरेट का पैसा देने की बजाए गाली गलौच करना प्रारंभ कर दी नारायण से मारपीट कर दी। जिसके बाद पत्थर उठा कर उसके चेहरे पर वार कर दिया। जख्मीनारायण को अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक प्रेम विभोर के खिलाफ दफा 294, 323, 506 336 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।