राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में शकुंतला विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया उत्कर्ष प्रदर्शन, हासिल किया प्रथम स्थान

दुर्ग (छत्तीसगढ़))। राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में शकुंतला विद्यालय, रामनगर के तीन विद्यार्थियों ने अपने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की गई थी। विद्यार्थियों ने यह उपलब्धि हासिल कर स्कूल के साथ राज्य का मनाम गौरांवित किया है। प्रतियोगिता में श्रेजल चंद्राकर (तीसरी), पायल सरीन (सातवीं) एवं ईशुराज कोसरिया (ग्यारहवीं) श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुएअपने अपनेवर्गो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शकुन्तला ग्रुप ऑॅफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा व प्राचार्य विपिन ओझा सहित स्कूल स्टाफ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ बधाई दी है।