छत्तीसगढ़ (दुर्ग, आनंद राजपूत)। अपने बच्चें को बिजली के करंट से बचाने का प्रयास करने में एक दिव्यांग मां करंट से झुलस गई। पीडि़त युवती को जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। घटना रात लगभग 8.30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ढीमरपारा निवासी चित्रेकर ढीमर शारीरिक रुप से विकलांग है। वह अपने 11 वर्षीय पुत्र ताम्रध्वज के साथ घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में जैन किराना के पास खंबे से टूट कर झूल रहे बिजली के करंट प्रवाहित तार की चपेट में ताम्रध्वज आ गया। जिसे बचाने का प्रयास चित्रेकर करने लगीं। इस प्रयास में बच्चा तो तार से अलग हो गया, लेकिन मां करंट की चपेट में आने से झुलस गई। मां-बेटे को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां प्रथामिक उपचार के बाद बच्चें को घर भेज दिया गया है। वहीं चित्रेकर का इलाज जारी है। इस हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक अरुण वोरा तथा महापौर धीरज बाकलीवाल अस्पताल में जाकर उनकीं पूछपरख की।