जिले में जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए दावेदारी करने वालें 5 दावेदारों ने चुनावी मैदान से खुद को अलग कर लिया है। इनमें से दो दावेदार मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र पाटन से है। इन दावेदारों के नाम वापस लिए जाने से मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के चार जिला पंचायत क्षेत्रों में कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधें मुकाबले की स्थिति बन गई है। वहीं क्षेत्र क्र. 3 में भी दावेदारों के बीच सीधा मुकाबला होगा। नाम वापसी के बाद जिला पंचायत के 12 क्षेत्रों से 47 दावेदार मैदान में शेष बचें है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए दाखिल किए गए नामांकनों की स्कूटनी के बाद गुरुवार को दोपहर तक नाम वापसी 5 जिपं क्षेत्रों के 7 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया। इनमें पाटन के क्षेत्र क्रमांक 9 की अर्चना यादव और क्षेत्र क्रमांक 10 के रामचरण सोनकर शामिल हैं। दोनों ने जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कलक्टोरेट पहुंचकर कांग्रेस के समर्थन में नाम वापस लिया। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 2 से दानेश्वर साहू, कामदेव साहू, क्षेत्र क्रमांक 4 से महेश बंजारे, जगदीश मारकंडेय और क्षेत्र क्रमांक 8 के ढालेश साहू ने भी नामांकन वापस ले लिया।
ये प्रत्याशी है मैदान में
जिला पंचायत का सद्य बनने के लिए क्षेत्र क्रमांक 1 से भरत वर्मा, जितेंद्र कुमार साहू, जीवन वर्मा, श्यामलाल साहू, क्षेत्र क्रमांक 2 से भोजराज जैन, डोमन देशलहरा, शमशीर कुरैशी, टीकम पटेल, क्षेत्र क्रमांक 3 से चंद्रकला मनोज मनहर, ऊषा सोनवानी, क्षेत्र क्रमांक 4 से आकाश कुर्रे, अमिता बंजारे, अश्वनी टंडन, भाइलाल डहरिया, द्वारिका चंद्रवंशी, खूबचंद जोशी, मनोज डहरिया, क्षेत्र क्रमांक 5 से डोमेश्वरी गिरधर देशमुख, किरण डहरिया, किरकीता निषाद, पद्मा पाटिल, पुष्पा भुनेश्वर यादव, क्षेत्र क्रमांक 6 से धनेश्वरी बाई निषाद, लक्ष्मी यशवंत यादव, प्रिया साहू, सतोषी कृष्णा देशमुख, शालिनी रिवेंद्र यादव, शष संजय देशमुख, क्षेत्र क्रमांक 7 से बबीता हलधर चंद्राकर, लता राजेंद्र चंद्राकर, माया बेलचंदन, मोक्ष बेलचंदन, प्रेमलता देशमुख, संतोषी मकसूदन साहू, क्षेत्र क्रमांक 8 से दयाराम साहू गुरूजी, धर्मेंद्र बंजारे, नीतेश कुमार साहू, श्रद्धा पुरेंद्र साहू, योगिता चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक 9 से हर्षा लोकमणी चंद्राकर, जयश्री जवाहर वर्मा, क्षेत्र क्रमांक 10 से मोनू साहू , संजय कुमार यदु, क्षेत्र क्रमांक 11 से अरुणा ठाकुर, दुर्गा नेताम, क्षेत्र क्रमांक 12 से अशोक साहू व नारद साहू अपना भाग्य अजमा रहें हैं।