दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित महापौर धीरज बाकलीवाल गुरुवार 9 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। उतई रोड स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से शामिल होंगे। महापौर के साथ निर्वाचित निगम सभापति राजेश यादव भी अपना कार्यभार सम्हालेगे। अपरांह 3 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, शहर विधायक अरूण वोरा, भिलाई निगम महापौर देवेंद्र यादव भी शामिल होंगे।