दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के प्रतिष्ठित डॉ. बलदेव सिंह भाटिया की धर्मपत्नि परमजीत कौर की आंखे दो नैत्रहीनों की आंखों को रौशन करेंगी। उनके निधन के पश्चात भाटिया परिवार ने नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से उनके नैत्रों का दान किया है। परमजीत कौर का निधन बुधवार की सुबह हो गया था। जानकारी मिलने पर नवदृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक कुलवंत भाटिया उनके आर्य नगर स्थित पहुंचे और आंखों का दान किए जाने की गुजारिश की। जिस पर उनके परिवार के रिश्तेदार फत्ते सिंह भाटिया व रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने परिवार से सलाह मशविरा कर नेत्रदान की सहमति दी। पति डॉ बलदेव सिंह, पुत्र मनप्रीत सिंह, जसमीत सिंह पुत्र वधु रिम्पल, अवनीत से नेत्रदान की मिलने पर राज आढ़तिया के अनुरोध पर जिला चिकित्सालय की डॉ. संगीता भाटिया ने निर्देश जारी किए। उनके निर्देश पर नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक, अरुण सिंह व शत्रुहन सिन्हा ने कॉर्निया कलेक्ट कर उसे सुरक्षित मेडिकल कॉलेज रायपुर पहुंचाया।
फाउंडेशन के कुलवंत सिंह भाटिया ने बताया परमजीत कौर गुरुघर से जुडी हुई धार्मिक महिला थी। उनके पति, दोनों पुत्र व बहु सहित पूरा परिवार डॉक्टर हैं। नेत्रदान का यह फैसला पुरे समाज में सकारात्मक सन्देश देगा। राज आढ़तिया ने बताया कि हमारी संस्था के सदस्यों की मेहनत का परिणाम है कि नेत्रदान के अभियान में सभी वर्गो का सहयोग मिल रहा है। संस्था के हरमन दुलाई ने बताया कि यह सिक्ख समाज की ओर से तीसरा नेत्रदान किया गया है।
नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, प्रभु दयाल उजाला, मुकेश आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, प्रमोद बाघ, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नामदेव जसवानी, किरण भंडारी, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, सुजीत ताम्रकार, अनुराग तैलंग, मनदीप सिंह भाटिया, अनिल जायसवाल, मुकेश यादव, हरविंदर सिंह, प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू, रणदीप सिंह, शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने श्रद्धांजलि अर्पित करत ेहुए भाटिया परिवार के निर्णय की सराहना की है।