अभियान जिओ खुलकर, मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाला पकड़ाया, गया जेल

पुलिस विभाग के प्रारंभ नशामुक्ति अभियान जिओ खुलकर को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्त में लिया है।आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के कब्जें से बिना वैध दस्तावेजों की 11 हजार रु, से अधिक कीमत की नशे के लिए उपयोग मे आने वाली दवाएं बरामद की गई है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । नशीली दवाओं की यह बरामदगी सुपेला पुलिस ने फरीद नगर में संचालित छत्तीसगढ़ मेडिकल स्टोर से की गई है। सुपेला टीआई गोपाल वैश्य को सूचना मिली थी कि इस मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा नशे के लिए युवाओं को नशीली दवाओं का विक्रय किया जा रहा है। सूचना के आधार पर मेडिकल स्टोर में ड्र्ग इंस्पेक्टर बृजराज सिंह के साथ दबिश दी गई। दबिश के दौरान ली गई तलाशी में दुकान से 32 आरसी कफ सिरप के साथ 8 डिब्बों में 576 स्पासमो टेबलेट बरामद हुई। इन दवाओं के संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक गुलरेज खान (33वर्ष) वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने बरामद नशीली दवाओं को जब्त कर आरोपी गुलरेज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(22) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इन दवाओं में नशीला पदार्थ कोडिन और ट्रामाडोल होने की पुष्टि हुई है।