भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन ने दावेदारी से किया इंकार, कहा अन्य समाज को दे प्रतिनिधित्व

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत क्षेत्र से घोषित अधिकृत प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन ने अपनी दावेदारी को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा है कि जिले के 12 जिला पंचायत क्षेत्रों में से पार्टी द्वारा लगातार 4 क्षेत्रों से कुर्मी समाज के दावेदारों को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। जिससे उन्हें क्षेत्र क्र. 8 से चुनाव लडऩे में असुविधा होगी। उन्होंने पार्टी को इस क्षेत्र से अन्य समाज के दावेदार को अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने की सलाह देते हुए अपनी दावेदारी वापस ले ली है। आपको बता दें कि मकेश बेलचंदन जिला पंचायत में वर्तमान में सभापति है।
भाजपा के दुर्ग जिला पंचायत चुनाव प्रभारी अशोक बजाज द्वारा बुधवार देर शाम पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। सूची में क्षेत्र क्र. क्षेत्र क्रमांक 5 से डोमेश्वरी देशमुख, क्षेत्र क्रमांक 6 से संतोषी कृष्णा देशमुख, क्षेत्र क्रमांक 7 से माया बेलचंदन तथा मुकेश बेलचंदन को क्षेत्र क्रमांक 8 से अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। लगातार 4 क्षेत्रों में कुर्मी समाज को दिए गए प्रतिनिधित्व के कारण अन्य समाज उपेक्षित हुए है। मुकेश बेलचंदन के अनुसार उन्होंने इस स्थिति के चलते यह निर्णय लिया है।

You cannot copy content of this page