बंद रेलवे क्रासिंग को पार करने से मना करना गेट कीपर को महंगा पड़ गया। मनाही से नाराज युवक ने गेट कीपर को पत्थर मारकर उसका सिर फोड़ दिया। बताया जाता है कि आरोपी घटना के समय नशे में था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट करने का जुर्म दर्ज किया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित उरला रेलवे क्रासिंग की है। शाम लगभग 4.30 बजे उरला रेलवे क्रासिंग से टे्रन से गुजरने के लिए गेट कीपर मोहन लाल यादव (42 वर्ष) द्वारा गेट को बंद किया जा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद युवक विक्की यादव गेट को बंद किए जाने का विरोध करने लगा। युवक द्वारा बंद क्रासिंग को पार करने से मना किए जाने पर वह गेट कीपर के साथ गालीगलौच कर उस पर पत्थर से वार कर दिया। जिससे मोहन का सिर फट गया। मामले की शिकायत के आधार पर मोहन नगर पुलिस द्वारा आरोपी बैगापारा निवासी विक्की यादव (21 वर्ष) के खिलाफ दफा 294, 186, 356, 336 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।