नई परिषद के गठन के लिए पार्षदों को दिलाई जाएगी 6 को शपथ, चुनेंगे महापौर

नगर पालिक निगम, दुर्ग के महापौर पद पर चुनाव के लिए तारीख तय कर ली गई है। 6 जनवरी को निर्वाचित पार्षदों द्वारा महापौर पद के लिए मतदान किया जाएगा। इससे पूर्व सभी निर्वाचित पार्षदों को पीठासीन अधिकारी, कलेक्टर द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । दुर्ग निगम की नई परिषद के गठन के लिए 6 जनवरी सोमवार को आदित्य नगर के कुशाभाउ ठाकरे भवन में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। 11 बजे तक निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। 11.30 से 12.00 बजे तक महापौर पद के दावेदारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया संपन्न होगी। 1बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच पश्चात नाम वापसी के लिए 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। 2 से 3 बजे तक महापौर पद के लिए पार्षदों द्वारा मतदान किया जाएगा। मतदान बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी।