रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आते ही केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छत्तीसगढ़ में फिर से सक्रिय हो गई है। ईडी ने आज राज्य के दो शहरों में छापा मारा है। यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग घोटाला की जांच के संबंध में की गई है। ईडी की टीमों ने राजनांदगांव और रायपुर के ठिकानों पर दबिश दी है।
ईडी की टीम ने राजनांदगांव राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के यहां छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें सुबह 5 बजे डोंगरगढ़ और रायपुर (खम्हारडीह) स्थित ठिकानों पर पहुंची थीं। मनोज अग्रवाल राइस मिल एसोसिएशन के साथ-साथ डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट से भी जुड़े हुए हैं।
पिछले सप्ताह ईडी ने रायपुर, दुर्ग और खरोरा में छापा मारा था। रायपुर और दुर्ग में दो-दो और खरोरा में एक सहित कुल पांच ठिकानों पर जांच की गई थी। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने यह छापा राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के यहां मारा था। एसोसिएशन के रायपुर स्थित कार्यालय और अध्यक्ष कैलाश रुंगटा के यहां भी जांच की गई थी।
ये छापे खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी और राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर से पूछताछ के आधार पर किए गए हैं।