चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, बिलासपुर, महासमुंद, बस्तर, दुर्ग, रायपुर, कांकेर (एसटी), जांजगीर चांपा (आरक्षित जाति), राजनांदगांव, रायगढ़ (एससी) और सरगुजा (एसटी) सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। प्रतिष्ठित राजनांदगांव सीट पर मौजूदा भाजपा सांसद संतोष पांडे कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 45,120 वोटों से आगे हैं।
प्रमुख रायपुर सीट पर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस सांसद विकास उपाध्याय से 5,23,644 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। दुर्ग में मौजूदा भाजपा सांसद विजय बघेल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राजेंद्र साहू से 4,27,394 वोटों से आगे चल रहे हैं। नक्सली प्रभावित बस्तर सीट (अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित) में, भाजपा के महेश कश्यप कांग्रेस के कवासी लखमा से 55,105 वोटों के अंतर से आगे हैं।
कोरबा सीट पर, कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत, जो मौजूदा विपक्ष के नेता चरणदास महंत की पत्नी हैं, भाजपा की सरोज पांडे से 38,649 वोटों से आगे हैं। इस प्रकार, छत्तीसगढ़ की अधिकांश सीटों पर बीजेपी का दबदबा दिख रहा है, जबकि कोरबा में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। चुनावी नतीजे यह तय करेंगे कि यह बढ़त कब तक बनी रहती है।