दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गांजा विक्रय के उद्देश्य से अवैध परिवहन करने के आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 80 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जेवरा सीरसा पुलिस को सूचना मिली थी कि काले रंग की मैस्ट्रो बाइक क्र. सीजी 04-केडी-8800 के माध्यम से गांजा का अवैध परिवहन किया जा रहा है। गांजा को ग्राम खम्हरिया से जेवरा लाए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की और वाहन को जेवरा चौक के पास अपने कब्जें में ले लिया। वाहन की तलाशी लिए जाने पर उसकी डिक्की में रखा 1 किलो 80 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बिक्री के उद्देश्य से गांजा का अवैध परिवहन करने के आरोप में भिलाई सेक्टर 7 निवासी थानेश्वर विश्वकर्मा (24 वर्ष) के खिलाफ एनजीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।