छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा युवाओं को होटल मैनेजमेंट से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। इस प्रशिक्षण में युवाओं को फ्रंट ऑफिस एसोसिएट, हाऊस कींपिंग, रूम अटेंड काप्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। हुनर से रोजगार कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रशिक्षिण के लिए युवा 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उन्हें पाठ्यक्रम अनुसार नियमानुसार वजीफा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।
रायपुर (छत्तीसगढ़)। होटल मैनेजमेंट के तहत फ्रंट ऑफिस एसोसिएट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं तथा रूम अटेंड के लिए 5वीं निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को होटल प्रबंधन संस्थान, उपरवार, नवा रायपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण बाद युवाओं को संबंधित संस्थानों में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
यहां करे संपर्क
आवेदन पत्र का प्रारूप नियम तथा शर्तों की जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट www.tourism.cg.gov.in के साथ ही छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड रायपुर के कार्यालय और होटल प्रबंधन संस्थान नवा रायपुर से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दूरभाष नम्बर 0771-2972411 एवं ई-मेल hsrtraipur@gmail.com से भी प्राप्त की जा सकती है।
Best jobs for hotel management