निर्माणाधीन अपॉर्टमेंट से लगभग दो माह पूर्व हुई टाइल्स चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने टाइल्स चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 25 हजार रु. कीमत की 30 पेटी टाइल्स बरामद की है। आरोपी के खिलाफ दफा 457, 380 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस को आरोपी के अन्य सहयोगी की तलाश कर रही है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पद्मनाभपुर पुलिस चौकी का है। घटना 6 सितंबर रात की है। आरोपी दीपू ठाकुर ने अपने सहयोगी राज गंर्धव के साथ बोरसी भाठा क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने यहां निर्माणाधीन अपॉर्टमेंट शिवपुरी से 30 पेटी टाइल्स पर हाथ साफ कर दिया था। जिसकी शिकायत टाइल्स के मालिक रामकृष्ण साहू ने पुलिस में की थी। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में बोरसी भाठा निवासी दीपू ठाकुर (22 वर्ष) पर संदेह हुआ। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। दीपू ने इस वारदात को राज गंधर्व के साथ मिलकर अंजाम दिए जाने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि चोरी की गई टाइल्स को राज की वाहन से ले जाकर ग्राम कोडिया के शिव मंदिर के पास छुपाकर रखा गया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने टाइल्स जब्त कर ली है। अन्य आरोपी राज गंधर्व की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।