राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू पर रविवार शाम जोंधरा में एक कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवक ने चाकू से हमला किया है ।
इस हमले में विधायक को हाथ में हल्की चोट आई है। जिसके बाद विधायक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया लाया गया है।

जानकारी के अनुसार, विधायक छन्नी साहू भूमिपूजन कार्यक्रम में जोंधरा गांव गई हुईं थीं, जहां युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के द्वारा युवक को पकड़कर डोगरगांव थाने में लाया गया है। पूछताछ की जा रही है। पूरे घटना में विधायक को हल्की चोट आई है, जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी नेहा वर्मा ने बताया कि विधायक पर हमले की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। विधायक से चर्चा की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
