नक्सलियों की साजिश नाकाम : बीजापुर में सुरक्षा बलों ने किया डायरेक्सनल पाइप बम निष्क्रिय

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। बीजापुर के गंगालूर मार्ग पर किकलेर पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये डायरेक्सनल पाइप बम बरामद कर जवानों ने उसे निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को डीआरजी, सीआरपीएफ 85 बटालियन और बीडीएस की संयुक्त टीम रोड ओपनिंग पर थी। 

इस दौरान गंगालूर से करीब चार किलोमीटर पहले किकलेर पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्लांट किये गये 15 किलो वजनी डायरेक्सनल पाइप बम को जवानों ने बरामद किया। जिसे बीडीएस की टीम ने वही निष्क्रिय कर दिया।