अवैध गांजा की बिक्री करते सपडाया युवक, पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त कर भेजा जेल

गांजा की अवैध बिक्री करने और संग्रहित कर रखने के आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। आरोपी कब्जें से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अवैध रुप से गांजा का संग्रहण करने और उसे बचने के आरोप में अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (ख) तथा 27 (क) के तहत कार्रवाी कर जेल भेज दिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। सोमवार की देर रात शंकर नगर क्षेत्र में अवैध रुप से गांजा बेचे की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस एएसआई किरेन्द्र सिंह ने ,स्टाफ के साथ पतासाजी प्रारंभ की थी। पतासाजी के दौरान शंकर नगर निवासी अभिषेक महादेवा (24 वर्ष) पुलिस के हत्थे गांजा की बिक्री करते चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से प्लॉस्टिक के थैले में छुपा कर रखा गया 1 किलो 200 ग्राम गांजा भी बरमाद किया। बरामद गांजा की कीमत 10 हजार रु. बताई गई है। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से गांजा बेच कर हासिल की गई रकम भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

You cannot copy content of this page