बिलासपुर। शहर में जुआ और सट्टा गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए सिविल लाइन पुलिस ने दो ऑनलाइन सट्टेबाज़ों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इदगाह चौक और मध्य नगरी चौक क्षेत्रों में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी कमल लखवानी और जय नागवानी को IPL क्रिकेट मैच – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के दौरान सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, नगद 1500 रुपये, सट्टा पट्टी और मोबाइल स्क्रीनशॉट जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने सट्टा-जुआ के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज़ करने की बात कही है, जिससे ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
