जिस बिल्डिंग में किराएदार, उसी की कुर्की करने पहुंचे बैंक अधिकारी, विरोध पर स्थगित करनी पड़ी कार्रवाई

शहर स्थित एक व्यवसायिक कांप्लेक्स की बैंक द्वारा कुर्की किए जाने की कार्रवाई मंगलवार को टल गई। मामले में दिलचस्प यह है कि यह कांप्लेक्स की कुर्की करने का प्रयास बैंक द्वारा किया जा रहा है, उसी कांप्लेक्स में बैंक का कार्यालय भी है। कांप्लेक्स में मौजूद किराएदारों के विरोध के बाद अधिकारियों को कार्रवाई को स्थगित करना पड़ गया।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पद्मनाभपुर स्थित पटेल कांप्लेक्स से संबंधित है। बताया जाता है कि इस कांप्लेक्स के खिलाफ बैंक ऑफ बडौदा द्वारा सरफेसी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की जा रही थी। कांप्लेक्स के मालिक दिनेश पटेल से बैंक द्वारा 9 करोड़ रु. की रकम की वसूली करनी है। इसी के चलते मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। कांप्लेक्स को कुर्क करने पहुंची टीम को वहां के अन्य किराएदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। कुर्की के तहत बैंक अधिकारी कांप्लेक्स स्थित दुकानों पर तालाबंदी करने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर इन दुकानों के किराएदारों ने बैंक के स्वयं के कार्यालय में तालाबंदी करने के बाद अन्य दुकानों की तालाबंदी की मांग कर विरोध प्रारंभ कर दिया। दुकान किराएदारों का कहना था कि विवाद बैंक और कांप्लेक्स के मालिक के बीच में है। हम दुकान की तालाबंदी करा कर इसका खामियजा क्यों भुगतें।
इस विरोध के चलते बैंक को कुर्की की कार्रवाई को रोकना पड़ गया। इस दौरान बैंक की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद था। बैंक अधिकारियों का कहना है कि कांप्लेक्स के मालिक द्वारा एक सप्ताह की मोहलत मांगी गई है। जिसके चलते कार्रवाई को स्थिगित किया गया है। यह भी बताया जाता है कि विवाद से बचने कांप्लेक्स के मालिक दिनेश पटेल ने कांप्लेक्स का विक्रय करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बैंक इसकी अनुमति नहीं दे रहा है।