सोशल मीडिया पर लड़की की प्रोफाइल बना दोस्त को लगाया चूना, राज खुला तो कर दी गला रेत कर हत्या

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक सोशल मीडिया पर लड़की की प्रोफाइल बनाकर युवकों को फंसा कर उनसे पैसे ऐढ़ता था। युवक ने मानसी बनकर अपने दोस्तों को मोबाइल पर चैटिंग के जरिए फंसाया, फिर उनसे रुपये वसूलने लगा। इसी वसूली के चक्कर में जब दोस्त ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया तो मामला खुल गया। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने चाकू से गला रेतकर दोस्त की हत्या कर दी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मेढ़ा के विद्युत सब स्टेशन के पास झाड़ियों में पांच मई को एक युवक का शव मिला था। शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। शव की पहचान लालबहादुर नगर निवासी कोमेश साहू (26 वर्ष) के रूप में हुई। कोमेश तीन मई को दोस्त की शादी में कवर्धा के सिंगनपुरी जाने की बात कहकर निकला था। जब देर शाम तक घर ही नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे कॉल किया, पर संपर्क नहीं हो सका। उसका पता नहीं चलने पर अगले दिन चार मई को परिजनों ने चिचोला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 

पुलिस ने जांच शुरू की तो कोमेश का मोबाइल नहीं मिला। इस पर पुलिस ने उसे सर्विलांस पर लगा दिया। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस मेढा गांव में पहुंची तो मोबाइल कोमेंद्र के दोस्त देवेंद्र सिन्हा के पास मिला। स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी देवेंद्र ने ही कोमेश की हत्या की थी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू और एक लाख रुपये भी बरामद कर लिए। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी देवेंद्र ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया कि, करीब आठ महीने पहले वह कोमेंद्र से सोशल मीडिया पर मिला था। वहां पर आरोपी ने मानसी नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी। मानसी बनकर बातें करने से कोमेंद्र उसके झांसे में आ गया और प्यार करने लगा। इस बात का फायदा उठाकर आरोपी ने कोमेंद्र से पहले डेढ़ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भी दोनों के बीच बातचीत जारी रही। कुछ समय बाद आरोपी ने कोमेंद्र से फिर एक लाख रुपये मांगे। 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि कोमेंद्र इस बार भी मान गया, लेकिन इस बार मिलकर देने की बात कही। इसके बाद वह पैसे लेकर मेढा गांव पहुंच गया। इस पर आरोपी देवेंद्र भी पहुंचा और कहा कि मानसी ने रुपये लेने के लिए भेजा है। आरोपी ने कोमेंद्र से रुपये मांगे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। कहा कि, सिर्फ मानसी को ही पैसे देगा। इस पर कोमेंद्र ने मानसी के नंबर पर मैसेज किया। मैसेज का जवाब देवेंद्र ही दे रहा था। कोमेंद्र को उस पर शक हुआ तो उसने देवेंद्र से मोबाइल छीन लिया। सारा सच सामने आ गया। कोमेंद्र ने सारे रुपये मांगे और नहीं देने पर पुलिस में जाने को कहा। इसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।