पूछताछ करना पड़ा भारी, डॉक्टरों ने की प्रशिक्षु डीएसपी से मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से आगे मारेंगा चौक में बीती रात मेकाज के चिकित्सकों व पुलिस के बीच विवाद के चलते मारपीट हुई।बताया जा रहा है कि मेकाज के डॉक्टरों ने प्रशिक्षु डीएसपी के साथ ही उनके चालक के साथ भी मारपीट की। वहीं, परपा थाना में डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की बात भी सामने आई है।

मामले की जानकारी में बताया गया है कि बीती रात प्रशिक्षु डीएसपी गर्ग अपने टीम के साथ पेट्रोलिंग में निकले थे। रात करीब एक बजे के लगभग मारेंगा चौक के पास युवक युवती को देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की, इस दौरान डॉक्टर ने अपने दोस्तों को फोन पर सूचना दे दिया, जिसके बाद अन्य डॉक्टर भी मौके पर आ पहुंचे।

इसी बीच हुए विवाद के बाद डॉक्टरों के द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी के साथ ही उनके साथ आए चालक के साथ भी मारपीट की गई। जिसके चलते देर रात तक बवाल चलता रहा। घटना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा मारपीट की रिपोर्ट भी परपा थाना में दर्ज कराने की बात सामने आई है।