हर समस्या का समाधान है आध्यात्म, अलविदा तनाव शिविर साबित होगा तनाव से मुक्ति की ओषधि : ब्रह्माकुमारी पूनम बहन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। तनाव मुक्ति विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने कहा है कि जीवन की यात्रा को आनंदमय बनाने का प्रयास यह अलविदा तनाव शिविर है। वर्तमान समय पूरे विश्व में रिश्तो को लेकर जो परिस्थितियां चल रही हैं, आतंकवाद, युद्ध इत्यादि चल रहे हैं, इन सब का समाधान अध्यात्म है। इन सभी समस्याओं के लिए यह शिविर औषधि का कार्य करेगा। बता दें कि शहर की पुरानी गंजमंडी में कल 7 मई से प्रारंभ होने वाले 9 दिवसीय निःशुल्क शिविर अलविदा तनाव के संदर्भ में पूनम बहन पत्रकारों से चर्चा कर रही थी।

उन्होंने बताया कि कोई दवाई को , कोई संबंधियों को सहारा बनाते हैं ।अभी सारे सहारे टूटते नजर आ रहे हैं। आध्यात्मिक सहारा ही स्थाई सहारा है। इस शिविर में स्वयं का व परमात्मा का सत्य परिचय देकर कैसे उनसे शक्तियां प्राप्त करें ? मैं कौन, कहां से आया, मेरे जीवन का लक्ष्य क्या है ?- यह सब कुछ बताया जाएगा । वर्तमान समय डिप्रेशन, चिंता, डर, अनिद्रा, मन बुद्धि भटकना इत्यादि के कारण शारीरिक व मानसिक बीमारियां हो रही हैं। संबंधों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है। इसके लिए मनुष्य ड्रग्स व अन्य व्यसन लेता है। सुसाइड के केस बढ़ते जा रहे हैं। इसका कारण मनोबल व आत्मविश्वास का कम होना है। इस शिविर के माध्यम से इसे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यहां बाहरी एक्सरसाइज नहीं कराई जाएगी बल्कि भारत का प्राचीन ज्ञान व मेडिटेशन सिखाकर आंतरिक रूप से सब कुछ ठीक कराया जायेगा । तन ,मन व रिश्तो की आध्यात्मिक हीलिंग की जायेगी। हर दिन शिविर को रोचक बनाने के लिए अलग-अलग उत्सव मनाया जाएगा, जैसे खुशियों का उत्सव, आनंद उत्सव, ध्यान उत्सव इत्यादि। यह उत्सव आत्माओं में उत्साह भर देगा | प्रतिदिन 10-15 मिनट बहुत सहज ध्यान भी कराया जाएगा I यह शिविर बच्चे, युवा बुर्जुग व सभी धर्म वालों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

शिविर में रोज एक आध्यात्मिक इंजेक्शन भी मिलेगा। यह शिविर वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक रिसर्च पर आधारित है। जिसमें सिर्फ सुनाया ही नहीं जाएगा बल्कि आध्यात्मिक शक्ति व ऊर्जा का प्रवाह सर्व के भीतर किया जाएगा । शिविर निश्चित समय पर प्रारंभ व समाप्त किया जाएगा।