बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान : बेमेतरा नगर की होनहार बेटी निशा का किया गया सम्मान

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में नगर की बेटी सुरेंद्र तिवारी की की सुपुत्री निशा तिवारी ने कक्षा 7 में  91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर सहित ज़िला का मान सम्मान बढ़ाया है। उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत दुर्ग लोक सभा सांसद विजय बघेल के अनुशंसा एवं ज़िला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी  के होनहार बेटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के ज़िला संयोजक विजय सिन्हा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने सुकन्या योजना नोनी योजना लक्ष्मी योजना सहित महिला शासक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अनेको योजना लागू किए है  हर्ष तिवारी, विकाश तम्बोली, राजेश शर्मा, राकेश मोहन शर्मा जी गौरव साहू उपस्थित रहे बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ के प्रमुख सदस्य समाज सेवी राजेश शर्मा ने अपने तरफ़ से जिन बालक बालिकाओं को पुस्तक कापी की आवश्यकता होगी उनको मुहैया कराएँगे ताकि ऐसे लोगों  को योजनाओं का लाभ मिले।