बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। जिले के तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवारों की मौत होने खबर सामने आई है। तीनों हादसे अज्ञात वाहन की टक्कर के चलते हुए हैं। ये हादसे नांदघाट और बेमेतरा थाना क्षेत्र में हुए हैं। जिले में आए दिन हो रही सडक दुर्घटनाओं में सैकड़ों मौत अब तक हो चुकी है। जिसको लेकर ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
बेमेतरा शहर के बीटीआई ग्राउंड के पास तेज रफ्तार कार ने नूर सिंह नवरंगे को टक्कर मार दी। वह किसी काम से बैंक आया था और काम निपटाने के बाद अपने घर ग्राम जेवरी लौट रहा था। इसी दौरान मेन रोड पर हादसा हो गया। टक्कर लगने से नूर सिंह के सिर पर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार सहित भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वहीं जिले के नांदघाट क्षेत्र में बुधवार रात करीब 10.30 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा ग्राम टेमरी के पास हुआ है। इसमें ग्राम घुरसेना निवासी संतोष चक्रधारी (38 वर्ष) पुत्र सुदामा चक्रधारी की मौत हो गई। इसके अलावा बेमेतरा क्षेत्र में ग्राम रांका में हुए हादसे में सरोरा चौकी हथबंध, तिल्दा-नेवरा निवासी चिरंजीव कुमार (35 वर्ष) पुत्र कुंजलाल कुर्रे की जान गई। वह बाइक से अपने घर लौट रहा था।
