दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की पुष्पा यादव निर्वाचित, भाजपा प्रत्याशी को 4 के मुकाबले 7 वोट से हराया

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पंचायत में पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष पद के लिए गुरूवार को संपन्न चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पुष्पा यादव निर्वाचित घोषित की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष का यह पद शलिनी यादव के निधन के कारण रिक्त हुआ था। निर्वाचन के लिए हुए 11 जिला पंचायत सदस्यों के वोट में से 7 पुष्पा यादव को और उनकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्पित हर्षा चंद्राकर को 4 वोट मिले।

बता दें कि दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पुष्पा भुनेश्वर यादव और हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने दावेदारी की। चुनाव में 11 जिला पंचायत सदस्य ने अपना मत डाला जिनमें पुष्पा यादव को 7 वोट मिले और हर्षा चंद्राकर को 4 वोट प्राप्त हुए। पीठासीन अधिकारी द्वारा पुष्पा भुवनेश्वर यादव के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजेन्द्र साहू, अपर कलेक्टर पदमनी भोई, प्रवीण वर्मा, अभय सिंह, गिरीश देवांगन, राजेंद्र साहू, निर्मल कोसरे, अमन सिंह उपस्थित थे।