बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। जिले के साजा थाना अंतर्गत ग्राम बीरनपुर के पास मिले शवों की शिनाख्त हो गई है। कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि शव पिता-पुत्र के है जो बकरी चराने का काम करते थे। पिता का नाम रहीम मोहम्मद है जिनकी उम्र 55 साल है और बेटे का नाम इन्दूल मोहम्मद है जिनकी उम्र 35 साल है। वह बकरी चराने गए थे। प्रथम दृष्टया लगता है कि उन्हें लाठी-डंडे से मारा गया है। विवेचना के बाद हत्यारों का पता चलेगा।
बता दें कि बिरनपुर से लगे हुए कोरवाय गांव में दो युवकों के शव मिले थे। इनके सिर पर चोट के निशान है, जिससे यह हत्या का मामला मान पुलिस जांच कर रही है। एसपी इंदिरा कल्याण ऐलसेला ने दोनों युवकों की हत्या की आशंका जताई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बेमेतरा भेजा गया है। इस क्षेत्र में पिछले तीन दिन से दो समुदायों के बीच तनाव चल रहा है। इसके बाद पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है। गांवों में आना-जाना रोक दिया गया है और गली-गली में बैरिकेडिंग है।

