केंद्र सरकार ने हमारे 100 दिन के काम का पैसा नहीं दिया, 29 व 30 को दूंगी धरना : ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हमारे 100 दिन के काम का पैसा नहीं दिया। बजट में भी बंगाल को कुछ नहीं दिया गया, इसलिए केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ मैं 29 व 30 मार्च को अंबेडकर मूर्ति के सामने धरना दूंगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ कुछ लोग ये देश चला रहे हैं। अदानी और मेहुल चोकसी इनके परम मित्र हैं और भाजपा सिर्फ इन लोगों के लिए काम कर रही है। वहीं दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अदानी को गिरफ्तार करने और एलआईसी, एसबीआई को बचाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विजय चौक पर प्रदर्शन किया।