जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शिशुवती महिलाओं को पोषण आहार के तहत जैविक अनाज प्रदान किए जाने की योजना का धनतेरस के अवसर पर शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में बैंक की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत शुरुआत में दुर्ग, बेमेतरा व बालोद जिलों के एक-एक विकासखंड में शिशुवती महिलाओं को जैविक चावल उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर बैंक के 108 वें स्थापना दिवस पर बैंक की सदस्य समितियों को 1.62 करोड के लाभांश का चेक भी वितरित किया गया।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के धनतेरस को 108 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, संभागायुक्त दिलीप वासनीकर उपस्थित थे। इस अवसर बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल प्रीतपाल बेलचंदन ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत बैंक द्वारा जैविक चावल की व्यवस्था हेतु निविदा आमंत्रित कर ली गयी है जिसमें प्राथमिकता के तौर पर तीनों जिले के 1-1 विकासखंड की शिशुवती महिलाओं को जैविक चावल उपलब्ध कराया जावेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल ने सदस्य समितियों को लाभांश के लिए बधाई दी एवं शासन की योजना में बैंक द्वारा की गई सहभागिता की सराहना की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा स्वागत भाषण एवं बैंक के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया गया।
इस अवसर पर बैंक के सदस्य समितियों को 1.62 करोड़ का लाभांश चेक वितरण एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में सहभागिता के तहत तीनो जिले के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को 5-5 लाख का चेक वितरण किया गया। साथ ही तीनों जिले के 5-5 शिशुवती महिलाओं को प्रतिकात्मक रुप से सुपोषण आहार के तहत जैविक चावल किट का वितरण किया गया। वहीं जिला दुर्ग की डीड़ाभाठा, अण्डा, कन्हारपुरी समितियों, जिला बेमेतरा की बेमेतरा, थानखम्हरिया, आनंदगांव, झाल समितियों एवं जिला बालोद की पाररास, खप्परवाड़ा, पिनकापार, भर्रीटोला, गुरुर के समिति अध्यक्षो को लाभांश का चेक वितरण किया गया।
कार्यक्रम में आर.एन.वर्मा, बैंक संचालक नीलचंद दिव्य, बनीज कोसमा, रमाकांत द्विवेदी, चंद्रिका प्रसाद देषमुख, गोरेलाल चन्द्राकर, रेवा रावटे, जयप्रकाश चन्द्राकर, व्यासनारायण देवांगन, जयश्री देशमुख, शांति वर्मा, प्रमोद गांधी, शिवकुमार चन्द्राकर, चुम्मनलाल साहू, खेमलाल साहू, कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल साहू, कर्मचारी संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र देवांगन, बैंक अधिकारी ए.के. द्विवेदी, अपेक्षा व्यास, कुसुम ठाकुर, के.के.नायक, रोहित आलेन्द्र, राजेन्द्र वारे सहित बैंक के तीनो जिले से आए अधिकारी कर्मचारी सहित हजारो की संख्या में सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष, प्रबंधकारिणी सदस्य व किसान, अमानतदार उपस्थित थे।