बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा सी.सी.एस. हरियाणा (हिसार) में आयोजित 21वीं अखिल भारतीय अंतर कृषि महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा की छात्रा कु. नीलावती नाग चतुर्थ वर्ष एवं कु. मिताली जोशी तृतीय वर्ष ने भाग लिया। जिसमें छात्रा नीलावती नाग ने लम्बी कूद महिला स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया।
इस उपलब्धि के लिए आज शुक्रवार को कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया में आयोजित कौशल उन्नयन कार्यशाला में कलेक्टर बेमेतरा पदुम सिंह एल्मा ने नीलावती नाग को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर तथा समस्त अध्यापकगणों, कर्मचारी साथियों एवं विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।