अभी और कोई इच्छा हो तब बात दीजिएगानई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार शाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किया। लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें सहयोग नहीं करने की वजह से गिरफ्तार किया। सिसोदिया से पहले केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन भी पिछले साल से ही जेल में बंद हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल का 5 साल पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मौजूदा गृहमंत्री और तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम लेकर जैन और सिसोदिया को गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी।केजरीवाल ने 10 जून 2018 को ट्वीट करके यह चुनौती दी थी। उन्होंने लिखा था, सीबीआई अमित शाह को सीधे रिपोर्ट करती है। मैं शाह से पूछना चाहता हूं कि नए केस दर्ज करने से पहले कृपया हमें सिसोदिया और जैन के खिलाफ चल रहे इतने सारे केसों का क्या हुआ। नए केस शुरू करने से पहले सिसोदिया और जैन को तब जेल भेज लो। उस समय शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी केजरीवाल को पुराने ट्वीट की याद दिलाकर लिखा, केजरीवाल जी आप ने इशारा करके जो मांग की थी उसे पूरा कर दिया गया है। अगर आगे भी कोई तमन्ना हो, तब बस एक ट्वीट कर दीजिएगा। आपके रास्ते के कांटों को दूर कर दिया जाएगा। दरअसल, केजरीवाल ने तब दावा किया था कि सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक को लेकर अपनी जांच शुरू की है और अधिकारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। दिल्ली के सीएम ने आरोप लगाया था कि सीबीआई ने 3 लाख पन्नों की फोटो कॉपी ली है, जिसमें मरीजों की पर्ची भी शामिल है।