Top News

दहेज हत्या : पति, सास, ससुर सहित 5 गिरफ्तार,  बाईक की डिमांड से परेशान तृप्ति ने की थी खुदकुशी

भिलाई नगर (छत्तीसगढ़)। ससुरालियों की डिमांड और प्रताड़ना से तंग बहू ने खुद पर मिट्टी तेल उडे़ल आग लगा ली थी। झुलसी अवस्था में उसे हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां 12 दिन उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। नंदिनी पुलिस ने इस मामले में अग्नि दग्धा के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के 5 लोगों को धारा 304बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता लगा कि ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने खुद को आग के हवाले करके खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतका के पति, सास-ससुर सहित पांच लोगों को दोषी माना और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि बेमेतरा की रहने वाली तृप्ति साहू का विवाह वर्ष 2020 में ग्राम सेमरिया के प्रेमनाथ साहू से हुआ। लड़की के पिता ने सामाजिक रीति-रिवाज के साथ शादी की और अपनी क्षमता के मुताबिक खर्च किया। शादी के बाद ससुराल जाते ही पति प्रेमनाथ, ससुर आनंद राम, सास राम प्यारी, जेठानी लक्ष्मी बाई और प्रकाश साहू ने दहेज में मोटर साइकिल की मांग शुरू कर दी। वे तृप्ति को मोटर साइकिल लाने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने उसके पिता से डेढ़ लाख रुपए लाने के लिए कहा।

जब तृप्ति ने अपने पिता की मजबूरी को देखते हुए ऐसा करने से मना किया तो उसे इतना अधिक प्रताड़ित करने लगे कि उसने मिट्टी तेल छिड़कर खुद को आग लगा लिया।तृप्ति की मां लता साहू ने नंदिनी पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है। वह ससुराल की डिमांड से काफी परेशान रहती थी। 9 जनवरी 2023 की सुबह तृप्ति साहू ने अपने ससुराल में स्वयं के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा लिया। 21 जनवरी को उपचार के दौरान रायपुर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।