15 को होगा विधायक निवास का घेराव,
दुर्ग: भूपेश बघेल सरकार द्वारा गरीबों के पक्के मकान बनने से रोके जाने के मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार आक्रमक है केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा राज्य सरकार को मकान बनाने दिए गए लक्ष्य के विपरीत छत्तीसगढ़ के लाखों गरीबों का मकान नहीं बनाए जाने के मुद्दों को लेकर भाजपा ने लगातार चरणबद्ध आंदोलन चला रही है जिसके तहत विगत दिनों शहर के सभी मंडल में पदयात्रा निकालने के बाद भाजपा पार्षद व भाजपा संगठन अब 15 फरवरी बुधवार को मोर मकान मोर आवास व गरीबों के पट्टे नहीं दिलाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर विधायक निवास का घेराव कर शहर के कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा इसके लिए जिला भाजपा संगठन प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल द्वारा बकायदा शहर के सभी प्रमुख पदाधिकारियो व मंडल अध्यक्षो की बैठक लेकर दुर्ग विधायक अरुण वोरा व महापौर के खिलाफ जनहित के मुद्दे को लेकर आक्रमक लड़ाई लड़ने के निर्देश दिए है बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य उषा टावरी जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक उपाध्यक्ष विनायक नातू राजेंद्र पाध्ये,अल्का बाघमार मंत्री आशीष निमजे,कोषाध्यक्ष विनोदअरोड़ा,नीलेश अग्रवाल प्रवक्ता दिनेश देवांगन,प्रचार मंत्री राजा महोबिया कार्यालय मंत्री मनोज सोनी,मदन वडाई, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव,नारायण दत्त तिवारी,प्रदेश पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव,किसान मोर्चा अध्यक्ष विनायक ताम्रकार,मंडल अध्यक्ष गण दीपक चोपड़ा डॉक्टर सुनील साहू सुनील अग्रवाल मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मोर मकान मोर आवास मुद्दे को लेकर आगामी दिनों प्रदेश स्तरीय बड़ा आंदोलन किया जाना है जिसके लिए आवास योजना के लाभ से वंचित लोगो को सूचीबद्ध करने व उनके हक में आवाज उठाने भाजपा लगातार जन जागरण कर रही है और आवासहीन व कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों का वार्डवार फॉर्म वितरण कर व सूची चस्पा कर उनका डाटा अपडेट कर रही है जिसके बाद अब ईस मुद्दे पर भाजपा ने विधानसभा स्तर पर विधायक निवास घेराव करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसके लिए दुर्ग शहर विधानसभा स्तर के आंदोलन प्रभारी नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पूर्व सभापति दिनेश देवांगन डॉ देव नारायण तांडी कार्यक्रम प्रभारी बनाए गए हैं जिसमे आगामी 15फरवरी बुधवार को विधायक निवास के सामने जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।