TMC नेता मजूमदार का बड़ा आरोप : कहा भाजपा है एक उग्रवादी धार्मिक पार्टी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। टीएमसी नेता जयप्रकाश मजूमदार ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सेक्युलर पार्टी नहीं है, यह एक उग्रवादी धार्मिक पार्टी है।

बंगाल अब न तो भाजपा के साथ है और न ही आरएसएस के साथ। 2024 के चुनाव में बंगाल का नतीजा तय करेगा कि नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे या नहीं।उन्होंने कहा कि नेताजी ने आरएसएस को कभी पसंद नहीं किया और यहां तक कि आरएसएस ने भी नेताजी को पसंद नहीं किया। भाजपा नेता बंगाल आते हैं और नेताजी के बारे में केवल दिखावा करते हैं।