गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 125 अंक टूटा निफ्टी 18100 के नीचे

वैश्विक बाजार में मंदी के बढ़ रहे खतरे का असर गुरुवार की सुबह घरेलू बाजार पर भी दिखा। वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ 60920.20 अंकों पर ओपन हुआ। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 45 अंकों की कमजोरी के साथ 18119 के स्तर पर खुला। बैंक निफ्टी गुरुवार को 41 अंक फिसलकर 42416 अंकों पर खुला। फिलहाल शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकों की गिरावट दिख रही है। निफ्टी भी 18100 के लेवल के नीचे कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 81.45 के लेवल पर पहुंच गया।सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इस दौरान एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और सन फार्मा जैसी कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिख रही है। वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा, अल्ट्राटेक, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी इंटरप्राइजेज का एफपीओ (फॉलो ऑन पब्लिक ऑफरिंग) 27 जनवरी को खुलेगा। निवेशक 31 जनवरी तक इस एफपीओ में निवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि अदाणी इंटरप्राइजेज एफपीओ भारतीय शेयर बाजार का अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ होगा। इस एफपीओ के जरिए कंपनी 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश हासिल करना चाहती है। कंपनी ने रिटेल निवेशकों को 10-15% के डिस्काउंट पर शेयर्स जारी करने का ऑफर दिया है। कंपनी ने बुधवार को अपनी एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया है कि उसने अपने एफपीओ के लिए 3112 रुपये से 3276 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

You cannot copy content of this page