अंबिकापुर में आयोजित अंडर 19 चेस स्टेट लेबल काम्पिटिशन में दुर्ग के राहुल शर्मा ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है। उन्होंने इस काम्पिटशन के अंतिम दौर में 7 में से 7 अंक अर्जित कर चेम्पियनशिप का खिताब हासिल किया। उनकीं इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ मंच तथा चेस एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ मंच के इश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि अंबिकापुर में हाल ही है अंडर 19 स्टेट लेबल चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के कसारीडीह निवासी राहुल शर्मा ने भी शिरकत दी थी। प्रतियोगिता के सभी दौर में राहुल ने अपने प्रतिद्वदियों को शिकस्त देकर इस खतिाब पर कब्जा किया। राहुल शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7 में कक्षा 11 वीं अध्ययनरत है। राहुल की इस उपलब्धि पर विक्रम अवार्ड विजेता कोच मनोज वर्मा, अजय राय, अंतर्राष्टीय खिलाड़ी एस. धनंजय, स्कूल की प्राचार्या सुमिता सरकार, स्पोर्ट टीचर नर्मदा विलियम, भिलाई इस्पात संयंत्र के चेस संघ के सचिव पी.एन. राव, एस.के. भगत, छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन, इंदिरा मार्केट के व्यापारी वर्ग, राजकुमार ताम्रकार, वयोवृद्ध चेस खिलाड़ी वीरेंद्र कुमार जैन, शांति लाल जैन, भैय्या लाल ताम्रकार, ज्ञानचंद जैन आदि ने बधाई दी है।