स्वच्छता पखवाडा, रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों में की गई पानी की शुद्धता की जांच

भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल, स्वच्छ-भारत अभियान के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा स्वच्छता-सेवा-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इस पर अमल करते हुए मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों तथा गाडियों में विभिन्न थीम के माध्यम से सफाई व पानी की शुद्धता दिशा में कार्य किए जा रहे है। पखवाड़े के 12 वे दिन शुक्रवार को स्वच्छ नीर -साफ पानी थीम पर कार्य किया गया। रायपुर रेल मंडल के सभी कार्यालयों, यूनिटो, रेलवे कॉलोनियों, हॉस्पिटल, रेलवे स्कूल, रेलवे स्टेशन पर सप्लाई किए जाने वाले पानी की व्यवस्था एवं उपलब्ध कराए जा रहे पानी की गुणवत्ता की जांच की गई।

रायपुर (छत्तीसगढ़)। शुक्रवार को रायपुर मंडल के स्टेशनों पर पेयजल व्यवस्था के आसपास गहन साफ-सफाई, यात्रियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने कई ट्रेनों में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। पीने के पानी की जांच में उपयोग आने वाले टेस्टिंग किट एवं रसायनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई। रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भाटापारा, तिल्दा नेवरा एवं बिल्हा सहित अन्य स्टेशनों में भी स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को लेकर कार्यवाही की गई, साथ ही यात्रियों को भी जागरूक किया गया कि पीने के पानी का जल महत्वपूर्ण है। इन स्थानों पर अनावश्यक हाथ मुंह ना धोएं, कूल्ला ना करें, पेयजल के स्थानों पर गंदगी ना करें पेयजल के स्थानों को स्वच्छ बनाए रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करें । स्वच्छता पखवाड़े के तहत कल 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन तथा 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे। दिनांक 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया है।