मुंबई। घरेलू शेयर बाजार ऐसे तो शुक्रवार को हरे निशान पर खुला पर खुलते ही इसमें करीब सौ अंकों की गिरावट आ गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 86 अंक मजबूत होकर 60045 वहीं निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ 17867 अंकों के लेवल पर खुला। बैंक निफ्टी 90 अंक मजबूत होकर 42171 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर दबाव दिखने लगा और यह 200 अंकों तक फिसलता नजर आया।
दिसंबर तिमाही के आंकड़े जारी होने के बाद एचसीएल के शेयरों में 1.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। टाटा स्टील और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी है। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर 81.2600 के स्तर पर खुला।
इससे पिछले कारोबार में यह करीब 81.5500 के लेवल पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 273.21 अंक गिरकर 59,684.82 पर जबकि निफ्टी 69.75 अंक टूटकर 17,788.45 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।