मारपीट से त्रस्त मां-बाप ने शराबी बेटे को उतार दिया मौत के घाट, दूसरे बेटे ने दिया साथ, चार गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के धमधा थाना क्षेत्र से नशे की लत के कारण एक गंभीर वारदात घटित होने की जानकारी सामने आई है। शराबी बेटे की मारपीट से त्रस्त माता-पिता ने ही अपने पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में दूसरे बेटे और परिवार एक अन्य सदस्य ने सहयोग दिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने चार आरोपियों को हत्या के आरोप में अपनी गिरफ्त में लिया है।

मामला धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम कोनका का है। ग्राम निवासी गंगाधर पटेल (42 वर्ष) शराब के नशे का आदि था। शराब के लिए पैसे को लेकर प्रायः वह घर में विवाद करता और नशा करे के बाद परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करना उसकी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल था। एक जनवरी को भी गंगाधर शराब के नशे में अपने परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज कर रहा था।

जिसका विरोध करने पर वह अपने पिता द्वारिका पटेल के साथ मारपीट करने लगा। उसकी आए दिनों की इन हरकतों से परेशान परिवार के सदस्य आक्रोशित हो गए और सबने मिलकर पिता के साथ मारपीट कर रहे गंगाधर को पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी पिटाई कर गला घोंटकर कर हत्या कर दी। शव को मृतक के कमरे में रख दिया।

पुलिस ने गंगाधर के शव को 2 जनवरी को संदिग्ध हालत में बरामद किया। पीएम रिपोर्ट में हत्या की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने पड़ताल प्रारंभ की और वारदात का खुलासा किया। वारदात में शामिल मृतक के पिता द्वारिका पटेल, मां दुरपति बाई, धनराज पटेल , भाई मनी राम पटेल को आज हिरासत में ले लिया।