मन्नाडोल बारिश में नहीं बनेगा टापू : 50 लाख से ऊंचे पुल का काम चालू

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। बारिश के दिनों में गोकने नाला पुल से पानी बहने पर कई दिनों के लिए टापू बन जाने वाले मन्नाडोल बस्ती की समस्या हल करने के लिए पहल कामयाब हो गई। । रूबरू कार्यक्रम में मन्नाडोल के नागरिकों सहित पार्षद द्वारा पुल की ऊंचाई बढ़ाने, नए पुल के निर्माण की मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया। वहीं जन सरोकार को ध्यान में रख कर केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव से बातचीत कर पुल निर्माण के टेंडर को मंजूर कराने आग्रह किया।

जिसके बाद मंत्री ने टेंडर मंजूर कराया। पीएमजीएसवाय ने मन्नाडोल जाने के रास्ते में गोकने नाला पर उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए 50 लाख का वर्क ऑर्डर जारी किया गया है। विभाग ने इसके साथ ही दोनों ओर एप्रोच रोड के निर्माण के लिए अलग वर्क आर्डर जारी किया है।

गोकने नाला पुलिया में दो जानें गईं

2021 में बारिश के दौरान पुल पर पानी बहने के कारण पुल पार करते हुए एक किशोर की मौत हो गई थी। नए पुल का निर्माण कराने की मांग रखी थी, जिससे फिर किसी घर का चिराग बाढ़ में न बुझ पाए। इस साल की बारिश में फिर एक व्यक्ति की मौत डूबने से हो गई थी।

6 महीने में तैयार होगी नई पुलिया

“मन्नाडोल के जलमग्नीय पुलिया के स्थान पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी ऊंचाई इतनी रखी गई है ताकि बारिश में आवागमन ठप न हो। पुल का निर्माण अगले जून तक पूर्ण करा लिया जाएगा। जनता को इसका लाभ आगामी बारिश में मिलने लगेगा।”