जिले में कुष्ठ के 1365 संभावित मरीज; इनमें से 75 की ही पुष्टि; बीते दो सर्वे में 2279 कर्मियों ने 643 कुष्ठ रोगी ढूंढ़े थे

भिलाई (छत्तीसगढ़)। 1 दिसंबर से कुष्ठ रोगियों को ढूंढने स्वास्थ्य विभाग डोर-टू-डोर सर्वे कर रहा है। 17 दिनों में जिले 16.3 लाख जनसंख्या में 1365 संभावित कुष्ठ रोगी मिले हैं। लेकिन कंफर्म मरीजों की संख्या मात्र 75 बताई जा रही है। इसमें 26 गंभीर और 49 सामान्य कुष्ठ रोगी है। जबकि इससे पहले के दो सर्वे में जिले की कुल जनसंख्या 19.6 लाख में से 643 कुष्ठ रोगियों की पहचान की गई है। उस आंकड़े के अनुसार वर्तमान सर्वे का आंकड़े सवालों के घेरे में आ गया है।

पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि पूर्व के सर्वे में संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए 5 रिटायर्ड (एनएमएस) नॉन मेडिकल सुपरवाइजर के अलावा 32 (एनएमए) नान मेडिकल असिस्टेंट सेवा दे रहे थे। 40 वर्ष से ज्यादा अनुभव होने के नाते वे कुष्ठ रोगियों को आसानी से पहचान लेते थे। 20 एनएमए के रिटायरमेंट और रिटायर्ड एनएमएस को इस बार नहीं लेने के कारण कुष्ठ रोग की पहचान करने वाले अनुभवी कर्मियों की संख्या मात्र 12 रह गई है। ट्रेनिंग लेने वाले कुछ कर्मियों को लगाया गया है, लेकिन अनुभव नहीं होने के कारण कनफर्म मरीजों की संख्या कम हो गई है।